श्रेणी: हिन्दी कविता
मैं सत्य हूं मैं सत्य हूं,
मैं सत्य हूं मैं सत्य हूं,मैं समय का उद्घोष हूं,अज्ञानता की कौख में ज्ञान का हूंकार हूं।कमजोरीओ कि वीडियो को अपनी हुनर से काट दो,अपने अंदर के हर एक बुराई को साहस से छांट दो,कौन रोकेगा तुम्हें आसमान में उड़ने से,कर दो परे जीवन सारे गमों को, उनका प्रवाह तो निरंतर चलेगा,मैं वक्त से पहले…
आज कितने अपरिचित हो
आज कितने अपरिचित लगते होवो हसी है वही नजाकतफिर भी अधूरे लगते होवो नटखट पन वही शरारतफिर भी पराये लगते होआज कितने अपरिचित लगते हो। वही नीला आसमान आजभी हैबारिस की बूंदे भी वही तो हैआज भी काली घटा देखमोर् थिरकती हैमिट्टी की खुश्बू ,सूरज की लालीसबकुछ तो पहले वाली हैफिर भी कितने अपरिचित लगतेहो…
दास्तां ने मोहब्बत
ग़म है क्यातुम्हे बताएं कैसेएसे या वैसेसोचता हूंअब जिया जाए केसेगम है क्या……..। संगे मर-मर केमदहोशी नेहमे मार डालाअब सोचते हैं हमतूम्हे चान्द बुलाएं केसेग़म है क्या…..। इन लहरों में हमखूद को तलाशते हैंअपनी कश्ती कोबार-बार संवारते हैंकभी तो तुम आओगेयै दिलासा दिल कोदिलाएं केसेग़म है क्या……। तोड़ना था अगर तुम्हेंदास्तां ने मोहब्बत कोदर दर…
राष्ट्र भाषा
सबसे प्यारी, सबसे न्यारीहिंदी है राष्ट्र भाषा हमारी ।।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारीहिंदी भाषा है संस्कृति हमारी ।।हमें है हर भाषाएं प्यारीपर हिंदी है जान हमारी ।।आसान होती संवाद हमारीजब कथा हिंदी पर कहते हैं।।गर्व है हमको राष्ट्र भाषा हमारीयह है जन-जन की दुलारी ।।लगे आसान वेद पुरान उपनिषदजब हिंदी भाषा में सुनते हैं हम।।कोई संसय…
जा आजाद करती हूं तुझे
जा आजाद करती हूं तुझे आज हर बंधन से अपने मोहब्बत से वो हर एक झूठे वादों से जो तूने किया था कभी मुझसे अपने हाथों में मेरा हाथ लेके । जा आजाद करती हूं तुझे में अपनी जिंदगी से अपने हर एक ख्वाबों से अपने हर सपनों से जो तुमने दिखाए थे कभी मुझे…