हम दर्द

मोहब्बत करना कोई बड़ी बात नहीं
मेरी तरह इंतज़ार कर के कोई बताये.
साथ जीने मर ने की कसमें कोई भी
खा सकता हे मेरी तरह झूठी उम्मीद
मैं कोई जी के दिखाए…
इज़हार की खुमारी मैं झूम ना
कोई बड़ी बात नहीं,
मेरी तरह इनकार का ज़हर कोई
पीकर बताये…….
हम राज़ बनना कौनसी बड़ी बात हे
मेरी तरह हम दर्द बन के कोई दिखाए.
मुस्कुराहट खो जाने के बाद
मेरी तरह ख़ुश रहकर कोई बताये…

          सुश्री संगीता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *