तेरा मुझे सिर्फ चाहना मुझे गवारा नहीं
मेरा नाम है मंजिल मुझे पाने के लिए मेहनत कर
तेरा मुझ पर हक होना चाहिए पाने की
तेरा मुझे सिर्फ चाहना मुझे गवारा नहीं
तू बिना कोशिश किए मुझे पाने की तमन्ना रखता है
तू किस बेबुनियाद की आस लगाए बैठा है
तुझे लगा मुझे पाना इतना आसान होगा
तो सब मुझे रात के सपने की तरह देख पाते जागते
तू समझ तेरे अंदर ही ज्वाला भरा
रख खुद पर यकीन इसको बना अपनी ताकत
तेरी मंजिल को तेरा इंतजार है
तेरी मंजिल को तेरा इंतजार है!!
-सुनयना बेहेरा
सम्बलपुर
9861033916